और जब लोगो ने पूर्व से पलायन किया, उन्होनें शिनार देश में एक मैदान पाया और वहाँ बस गए।
3तब उन्होंने एक दूसरे से कहा कि, “आओ, हम ईंटें बनाते हैं, और अच्छे से पकाते हैं” और उन्होंने पत्थर के स्थान में ईंट से, और चूने के स्थान में मिट्टी के गारे से काम लिया।
फिर उन्होंने कहा, “आओ, हम अपने लिए एक नगर और एक मिनार, जिसकी चोटी आकाश से बात करे, बना लें, इस प्रकार से हम अपना नाम करें, ऐसा न हो कि हम को सारी पृथ्वी पर फैलना पड़े।”
तब यहोवा वह शहर और मिनार देखने के लिए उतरे जो मानव के बाल-बच्चो ने बनाया।
और यहोवा ने कहा, ध्यान से देखो, “सब एक ही लोग हैं, और सब की एक ही भाषा है, और यह उसका आरम्भ है जो यह लोग करेंगे; और वह कुछ भी करना असंभव नहीं होगा जो वे करने का प्रस्ताव रखेंगे।
आओ, अब नीचे उतरा जाए, उनकी भाषा में बड़ी गड़बड़ी डालें, ताकि वे एक दूसरे की बोली को न समझ सकें।”
तो यहोवा ने उनको वहां से सारी पृथ्वी पर फैला दिया, और उन्होंने नगर बनाना छोड़ दिया।
इस कारण उस नगर का नाम बाबेल पड़ा, क्योंकि सारी पृथ्वी की भाषा में गड़बड़ी यहोवा ने वहीं डाली थी। और वहीं से यहोवा ने उनहें सारी पृय्वी के ऊपर फैला दिया।।
Transliteration
Ab sārī pr̥thvī para ēka hī bhāṣā, aura ēka hī bōlī thī.
Aur jab lōgō nē pūrva sē palāyana kiyā, unhōnnē śināra dēś mēṁ ēka maidāna pāyā aura vaham̐ basa ga'ē.
If you like this site and find it useful, you can support it by making a donation via PayPal or Patreon, or by contributing in other ways. Omniglot is how I make my living.
Note: all links on this site to Amazon.com, Amazon.co.uk and Amazon.fr are affiliate links. This means I earn a commission if you click on any of them and buy something. So by clicking on these links you can help to support this site.
If you're looking for home or car insurance in the UK, why not try Policy Expert?